रियलिटी शो में हारने के बावजूद आज सुपरस्टार बन गए ये 8 कंटस्टेंट, देखें तस्वीरें
भारत में रियलिटी शो का कांसेप्ट कोई नयी बात नहीं है. सारे गा मा पा जैसे कई शो ऐसे है जो दशकों से टीवी पर प्रसारित हो रहे है. इस समय टीवी पर अनगिनत रियलिटी शो प्रसारित हो रहे है. लेकिन कुछ ऐसे रियलिटी शो भी है जो आम लोगों के टैलेंट को निखार कर दुनिया के सामने लाते है और एक आम इंसान को स्टार बना देते है. एक समय सनी लियोनि एक पोर्न स्टार हुआ करती थी लेकिन रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ने उनकी ज़िन्दगी बदल दी. ऐसे ही और भी कई उदहारण है जहाँ इन्होने आम लोगों को स्टार बना दिया. आज हम ऐसे ही लोगों की बात करने जा रहे है जहाँ किसी रियलिटी टीवी शो में हारने के बावजूद भी ये लोग स्टार बन गई और इनकी किस्मत पूरी तरह बदल गई.
1.सनी लियॉनि
सनी लियोनि बिग बॉस के सीजन 5 में नजर आई थी. ये इस शो में बहुत जल्दी ही बाहर हो गई थी. लेकिन शो में रहते हुए ही ये डायरेक्टर महेश भट्ट से मिली थी जिन्होंने इन्हें फिल्म ऑफर कर दी. और यहीं से इनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई. आज सनी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस की गिनती में आती है.
2.बानी जे
बानी जे कई टीवी शो का हिस्सा रह चुकी है. वे एम् टी वी के रियलिटी शो रोडीज में कंटस्टेंट रही थी. लेकिन ज्यादा दिन शो का हिस्सा नहीं रह सकी. लेकिन इस शो से इन्हें काफी फेम मिली थी. आज उन्हें दुनियाभर में लोग पहचानते हैं.
3.नक्काश अजीज़
नक्काश अजीज़ भी ‘इंडियन आइडल’ के कंटेस्टेंट थे. उस समय वह एलिमिनेट हो गए थे लेकिन आज वह बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हैं.
4.अंतरा मित्रा
अंतरा मित्रा भी ‘इंडियन आइडल’ का हिस्सा थीं. हालांकि वह शो जीत नहीं पायीं इसके बावजूद आज वह बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं.
5.मोहम्मद इरफ़ान
मोहम्मद इरफ़ान ‘सा रे गा मा पा’ और ‘स्टार वाइस ऑफ इंडिया’ जैसे शो में परफॉर्म कर चुके है. हालाँकि वे किसी भी शो के विजेता नहीं रह पाए लेकिन उनकी आवाज लोगों के दिल में बस गई और देखते ही देखते वे स्टार बन गए. आज वे कई बॉलीवुड फिल्मो में अपने गाने दे चुके है.
6.मोनाली ठाकुर
मोनाली इंडियन आइडियल के सीजन 2 में नजर आई थी. वह इस शो में तो नहीं जीत पाई लेकिन आज वह बॉलीवुड पर राज़ करती हैं.
7.नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ भी इंडियन आइडयल की कंटस्टेंट रह चुकी है. हालाँकि वे विजेता नहीं रही थी लेकिन आज एक फेमस सिंगर बन चुकी है. उनके गाये हुए सारे गाने हिट हैं.
8.अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह को आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वे लगभग हर बॉलीवुड फिल्म में अपने गाने दे रहे है. युवाओं में अरिजीत का जादू सर चढ़ कर बोलता है. अरिजीत सबसे पहले ‘फेम गुरुकुल’ नाम के एक रियलिटी शो में नजर आये थे. हालांकि इस शो में वह दूसरे नंबर पर रहे. लेकिन बावजूद इसके आज वे बॉलीवुड के सबसे फेमस सिंगर है.
credits: zimbio
रियलिटी शो में हारने के बावजूद आज सुपरस्टार बन गए ये 8 कंटस्टेंट, देखें तस्वीरें
Reviewed by bollykeeda
on
October 31, 2018
Rating:

Post a Comment