साल 2019 में माँ बनेंगी ये 5 खूबसूरत एक्ट्रेस, खुद शेयर की है तस्वीरें
नये साल 2019 का पहला महिना लगभग पूरा होने को है. नया साल सभी के लिए कुछ खुशियाँ और कुछ सपने लेकर आता है. हर साल हमे कई नयी उमीदें होती है और खुशियाँ मिलती है. और अगर ये ख़ुशी घर में किसी नए मेहमान के आने की हो तो फिर इस कोई जवाब नहीं. ऐसे भी कुछ स्टार्स हैं जो इस साल नन्हें मेहमानों को दुनिया में लेकर आयेंगे. ऐसे में आज हम आपको उन्ही एक्ट्रेस के बारे में बताएँगे जो इस साल माँ बनने वाली है.
1.नवीना बोले
इश्कबाज़ की अभिनेत्री नवीना अब गर्भवती है। उनकी नए साल की पार्टी की तस्वीर में सभी ने उनका बेबी बंप देखा था. और वे कुछ ही महीने में अपने बच्चे को जन्म देंगी.
2.ईशा देओल
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल भी जल्द ही माँ बनने वाली है. यह उनका दूसरा बच्चा होगा.
3.दीया चोपड़ा
अभिनेत्री दिया चोपड़ा ने भी बताया है की वे अप्रैल में माँ बनने वाली है.
4.सुरवीन चावला
कुछ साल पहले गुपचुप शादी करने वाली बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सुरवीन चावला भी प्रेगेनेंत है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया था.
5.छवि मित्तल
टीवी एक्ट्रेस छवि जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को दुनिया में लाने वाली हैं.
credits: zimbio
साल 2019 में माँ बनेंगी ये 5 खूबसूरत एक्ट्रेस, खुद शेयर की है तस्वीरें
Reviewed by bollykeeda
on
January 24, 2019
Rating:

Post a Comment