शाहरुख़ खान को बेटी सुहाना और गौरी खान ने किया सरेआम किस, वायरल हुई तस्वीर
बॉलीवुड के किंग खान अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। वहीं उनकी पिछली फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने में असफल रही। फिल्मों के अलावा शाहरुख़ खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। वहीं अब शाहरुख़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सुहाना खान और गौरी खान शाहरुख़ खान को किस करते हुए नजर आ रही हैं।
यह तस्वीर गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इस तस्वीर में गौरी और सुहाना, शाहरुख को किस करती हुई नजर आ रही हैं। गौरी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, “ज्यादातर दिन वह इसके हकदार हैं।” यह तस्वीर किंग खान के दिवाली बैश की है। शाहरुख ने अपने घर पर दिवाली पार्टी सेलिब्रेट की थी। इस पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियाँ शामिल हुई हैं। वहीं इस पार्टी की कई इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी।
शाहरुख़ खान की अगली बायोपिक फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ की बात करें तो यह फिल्म चांद पर सबसे पहले कदम रखने वाले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जिंदगी पर आधारित होगी। वहीं इस फिल्म में किंग खान राकेश शर्मा का किरदार निभाएंगे। जिसकी शूटिंग अगले महीने यानी फरवरी से शुरू होने वाली है। पहले इस फिल्म का नाम ‘सैल्यूट’ रखा गया था। वहीं कई रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ फातिमा सना शेख नजर आएंगी। बॉलीवुड की ऐसी ही खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
credits: Instagram
शाहरुख़ खान को बेटी सुहाना और गौरी खान ने किया सरेआम किस, वायरल हुई तस्वीर
Reviewed by bollykeeda
on
January 08, 2019
Rating:

Post a Comment