न्यू ईयर के मौके पर करीना कपूर ने पहनी बेहद शानदार ड्रेस, कीमत जानकार उड़ जाएंगे आपके होश
करीना कपूर खान बॉलीवुड की बेहद खुस्बुरत और प्रतिभापूर्ण एक्ट्रेस हैं। वहीं स्टाइल में भी करीना ज्यादा पीछे नहीं है। हर इवेंट और पार्टी में करीना बेहद बोल्ड और अनोखे ऑउटफिट में नजर आती है। वहीं न्यूयॉर्क के मौके पर करीना अपने परिवार संग स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियां मना रही है। न्यू इयर के दौरान करीना ने परिवार संग नए साल का जश्न मनाया। इसी दौरान उन्होंने ब्लू रंग की शानदार ड्रेस पहनी थी लेकिन इसकी कीमत जानकार आपके होश उड़ जाएंगे।
करीना ने न्यूइयर के मौके पर इंडिगो ब्लू कलर की इस स्लिट ड्रेस पहनी थी जीसमे यह अदाकार बेहद गॉरजस नजर आ रही हैं। करीना ने अलेक्जैंडर टेरेखोव द्वारा डिजाइन किया गया इंडिगो ब्लू रैप स्लिप ड्रेस पहना था जिसमें वह हर तरह से स्टनिंग लग रहीं थीं। इस ड्रेस की कीमत 10 हजार 470 पाउंड की है। वहीं भारतीय करेंसी के अनुसार इस ड्रेस की कीमत 9.26 लाख रूपए हैं। आपने सही सुना, करीना की यह ड्रेस बेहद कीमती है।
credits: Instagram
न्यू ईयर के मौके पर करीना कपूर ने पहनी बेहद शानदार ड्रेस, कीमत जानकार उड़ जाएंगे आपके होश
Reviewed by bollykeeda
on
January 06, 2019
Rating:
Post a Comment