अपनी ही बहु के साथ रोमांटिक फिल्म कर चूका है ये सुपरस्टार, 3000 करोड़ का है मालिक
फिल्मों में कलाकारों को फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से हर तरह के रोल प्ले कर चुके है. लेकिन अक्सर देखा जाता है की वे फिल्म स्टार असल ज़िन्दगी में भी किसी रिश्तेदारी से जुड़े होते है या आगे चलकर रिश्तेदार बन जाते है. आज हम आपको ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे है जहाँ ससुर ने अपनी बहु के साथ ही रोमांस फिल्म कर चूका है.
आप साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन को तो जानते ही होंगे. नागार्जुन के बेटे का नाम चैतन्य हैं. चेंतन्य भी एक अभिनेता है. चैतन्य ने साल 2017 में अभिनेत्री समंथा रुथ प्रभु से शादी रचाई थी. इन दोनों की जोड़ी एक साथ कई फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं.
इसमें से एक फिल्म इस परिवार के लिए बहुत ख़ास रही हैं. दरअसल साल 2014 में ‘मनाम’ नाम की एक फिल्म आई थी. ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी. इस फिल्म की ख़ास बात ये रही कि इसमें नागार्जुन अपनी बहू समंथा रुथ प्रभु,
बेटे नागा चैतन्य और नाग्वेश्वराव अक्किनेनी सहित पुरे परिवार के साथ नज़र आए थी. ‘मनाम’ फिल्म को विक्रम के. कुआर निर्देशित कर रहे थे जबकि इसे प्रोड्यूस खुद अक्किनेनी परिवार ने ही किया था. बता दें और भी कई फिल्मो में नागार्जुन और सामंथा साथ काम कर चुके है. इन्होने फिल्म ‘राजू गाढ़ी गाढ़ी 2’ में भी एक साथ देखा गया हैं.
सामंथा और चेतन्य ने 10 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद 2 साल पहले शादी की थी. ये साल 2009 में ‘ये माया चेसाव’ फिल्म की शूट के दौरान मिले थे. धीरे धीरे ये दोनों एक दुसरे को पसंद करने लगे और साल 2017 में शादी कर ली. ये परिवार साउथ के बड़े अमीर घरानों में आता है. नागार्जुन के पास हैदराबाद के जुबली हिल्स में 40 करोड़ की कीमत वाला एक शानदार बंगला है. इसके अलावा नागार्जुन को कारों का भी बड़ा शौक हैं. यही नहीं इनकी संपत्ति कई हजारों करोड़ की बताई जाती है.
credits: zimbio
अपनी ही बहु के साथ रोमांटिक फिल्म कर चूका है ये सुपरस्टार, 3000 करोड़ का है मालिक
Reviewed by bollykeeda
on
March 05, 2019
Rating:

Post a Comment