तनुश्री दत्ता ने अब अजय देवगन पर लगाए गंभीर आरोप, बता दिया सबसे बड़ा पाखंडी
फिल्म आशिक बनाया आपने की हॉट एक्ट्रेस तनुश्री दत्त काफी समय से फिल्मो से दूर है. तनुश्री लम्बे समय तक अमेरिका में थी और इनके बारे में कोई खबर नहीं आ रही थी. लेकिन अब वे इंडिया लौट आई. तनुश्री हाल ही में दिया अपने बयां की वजह से चर्चा में आ गई है. तनुश्री दत्ता ने जाने-माने अभिनेता नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए। एक इंटरव्यू में उन्होंने नाना को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए और कहा कि इंडस्ट्री में सभी को ये बात मालूम है कि नाना पाटेकर का महिलाओं के प्रति रवैया सही नहीं हैं। वह हीरोइनों को शूटिंग सेट्स पर पीटते भी रहे हैं.
पिछले साल #metoo मूवमेंट को लेकर बॉलीवुड में बड़ा हंगामा रहा था. बॉलीवुड के कई बड़े सितारों पर गंभीर आरोप लगे और कुछ को अपनी प्रेस्टीज से भी हाथ धोना पड़ा. लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम अलोक नाथ का था जो बहुत संस्कारी रोल करने के लिए जाने जाते है. आलोक नाथ पर मीटू के तहत आरोप लगाया गया था। प्रोड्यूसर विनता नंदा ने उन पर रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। मामला करीब 20 साल पुराना था। इसके बाद इंडस्ट्री की कई और एक्ट्रेस ने आलोक नाथ पर शराब पीकर छेड़खानी करने की बात कही थी।
अब अजय देवगन की आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। जिसमें मीटू के तहत आरोपों में फंसे आलोकनाथ दिखे थे। जिसके बाद से इन विवादों को एक बार फिर हवा लग गई है. मीटू मूवमेंट की शुरुआत करने वालीं तनुश्री दत्ता ने आलोकनाथ को फिल्म में लेने पर अजय देवगन पर निशाना साधा है। तनुश्री दत्ता ने कहा कि ‘सिनेमा जगत झूठे, दिखावा करने वालों और पाखंडियों से भरी है। आलोकनाथ पर गंभीर आरोप लगे हैं। उनके सीन को दोबारा फिल्माया जा सकता था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’
तनुश्री यही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि ‘फिल्म के मेकर्स ने एक रेपिस्ट को फिल्म का हिस्सा बनाए रखा। दे दे प्यार दे के ट्रेलर और पोस्टर सामने ना आने तक किसी को पता नहीं था कि आलोकनाथ फिल्म का हिस्सा हैं। अजय देवगन और मेकर्स चाहते तो वे चुपचाप से आलोकनाथ को रिप्लेस कर सकते थे।’
ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान जब फिल्म के लेखक और प्रोड्यूसर लव रंजन से आलोक नाथ की मौजूदगी को लेकर सवाल पूछा गया तो अजय देवगन ने तुरंत जवाब देते हुए कहा- ‘ये इस बारे में बात करने का सही समय नहीं है। वैसे भी ये फिल्म आलोक नाथ पर मीटू का आरोप लगने से पहले शूट हो गई थी।’
credits: zimbio
तनुश्री दत्ता ने अब अजय देवगन पर लगाए गंभीर आरोप, बता दिया सबसे बड़ा पाखंडी
Reviewed by bollykeeda
on
April 17, 2019
Rating:

Post a Comment