साउथ सिनेमा के ये सुपरस्टार जिनको मिला उनका पहला प्यार, उसी से की शादी
कहते है सच्चा प्यार खुशनसीब लोगों को मिलता है. और जिन्हें अपना पहला प्यार मिल जाए वो तो और भी खुशनसीब होते है. क्योंकि ऐसी बहुत ही कम लोगों के साथ होता है. आज हम आपको साउथ के कुछ स्टार्स से मिलवाने जा रहे है जिन्होंने अपने पहले प्यार से शादी की है.
1.नागा चेतन्य – समंथा
नागा चैतन्य और समन्था की जोड़ी बेहद खूबसूरत है. नागा चैतन्य दिग्गज अभिनेता नागार्जुन के बेटे हैं. इसकी शादी 2017 में हुई थी.
2.महेश बाबु – नम्रता शिरोड़कर
महेश बाबू साउथ के सबसे हैंडसम अभिनेता कहलाते हैं. यदि आपने फिल्म बिजनेसमैन नहीं देखी है तो फिर देखिए क्योंकि इस फिल्म में महेश बाबू की
3.अल्लू अर्जुन – स्नेह रेड्डी
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने पहले प्यार स्नेहा रेड्डी से शादी किया है.
4.रामचरण- उपासना
रामचरण साउथ के बड़े स्टार की गिनती में आते है. इन्होने उपासना कोमिनी से शादी की है जो इनका पहला प्यार थी.
5.यश -राधिका पंडित
इन्होंने मिस्टर एंड मिसेस रामचारी और ड्रामा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. दोनों एक साथ कई फिल्मों में काम किए है. इस वजह से वह रिलेशनशिप में थे. फिर जाकर उन्होंने शादी कर लिया.
credits: zimbio
साउथ सिनेमा के ये सुपरस्टार जिनको मिला उनका पहला प्यार, उसी से की शादी
Reviewed by bollykeeda
on
April 06, 2019
Rating:

Post a Comment