Header Ad

Post AD Top

Advertisement

बॉलीवुड में इन हीरोइनों ने की है सबसे ज्यादा फ़िल्में, नंबर 4 है 250 पार



आज बॉलीवुड में बड़े स्टार साल में सिर्फ एक या दो फ़िल्में ही करते है. आमिर खान जैसे स्टार तो कभी कभार 2 साल से एक फिल्म लेकर आते है. लेकिन एक ज़माना ऐसा भी था जब एक ही स्टार साल में बहुत सी फ़िल्में करता था. आज हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में बताएँगे जिन्होंने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फ़िल्में की है.

1.माधुरी दीक्षित


बॉलीवुड की धक् धक् गर्ल माधुरी दीक्षित ने साल 1984 से अपने करियर की शुरुआत की थी और ये आज भी फ़िल्में कर रही है. इनकी डेब्यू फिल्म अबोध थी. अब तक माधुरी कुल 75 फ़िल्में कर चुकी है.

2.हेमा मालिनी


हेमा मालिनी की खूबसूरत के लिए इन्हें ड्रीम गर्ल का नाम मिला है. हेमा में फिल्म सपनों का सौदागर से साल 1968 में अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद ये अब तक 154 फिल्म कर चुकी है.

3.रेखा


यह पहली बार एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सन 1966 में एक तेलुगु फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ में नजर आई थे। हालांकि इनकी पहली हिंदी फिल्म ‘सावन भादो’ (1970) थी। अपने करियर में इन्होनें 184 फिल्मों में काम किया है।

4.श्रीदेवी


श्रीदेवी को बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता है. साल 2018 में इनके अचानक निधन ने सबको चौंका दिया था. श्रीदेवी ने बॉलीवुड से पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया था. इन्होने  73 तामिल, 25 मलयालम, 6 कन्नड़, 91 तेलुगु और 72 हिंदी फिल्मों में काम किया है। यह बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री है जिन्होनें 267 फिल्में की है।

credits: zimbio
बॉलीवुड में इन हीरोइनों ने की है सबसे ज्यादा फ़िल्में, नंबर 4 है 250 पार बॉलीवुड में इन हीरोइनों ने की है सबसे ज्यादा फ़िल्में, नंबर 4 है 250 पार Reviewed by bollykeeda on May 03, 2019 Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement