80 के दशक में कुछ ऐसा फैशन करते थे बॉलीवुड सितारे, तस्वीरें देखकर नही रोक पाएंगे अपनी हंसी!
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म जगत की कई अभिनेत्री और अभिनेता कई फैशन शो में नज़र आ चुके है, ये फिर कई ब्रांड के लिए ये सितारे फोटो शूट करते रहते है इस तरह गुज़ारे ज़माने एक बड़े बड़े सितारे भी कई तरह के फैशन फोटो शूट करते थे जिन्हें आप देख कर हैरान रह जायेंगे और सोंचेंगे की आखिर ये कैसा फैशन है, आईये देखते है उन सितारों की कुछ तस्वीरे!
1. गोविंदा और फराह
इस तस्वीर में गोविंदा की फिटनेस देखकर क्या कहेंगे आप। उस जमाने का फैशन अपने दौर से कहीं आगे का था।
2. मिथुन चक्रव्रती
फैशन की बात हो रही हो और मिथुन दा का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। उनकी ये तस्वीर देखकर आप कह सकते हैं उस समय बॉलीवुड का फैशन समय से काफी आगे था।
3. धर्मेन्द्र
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेन्द्र का फैशन सबसे अलग है। देसी अंदाज में ये सबसे दुर्लभ फैशन लग रहा है।
4. रेखा
80 के दशक में टॉप की अभिनेत्री रेखा कैसा फैशन करती थी, ये आप तस्वीर में देख सकते हैं। इनकी ये ऑउटफिट मेट गाला रेडी थी।
5. जूही चावला और गोविंदा
इन दोनों की इस तस्वीर ने तो फैशन की परिभाषा ही बदल दी। दोनों इस ड्रेस में कितने सुंदर लग रहे हैं।
6. कीमी कटकर
टार्ज़न फिल्म की इस अभिनेत्री का ये फैशन बेहद फनी है। आपका क्या कहना है।
credits: zimbio
80 के दशक में कुछ ऐसा फैशन करते थे बॉलीवुड सितारे, तस्वीरें देखकर नही रोक पाएंगे अपनी हंसी!
Reviewed by bollykeeda
on
May 16, 2019
Rating:

Post a Comment