Header Ad

Post AD Top

Advertisement

फिल्मों फ्लाप होने पर इन बड़े स्तरों ने फैंस से मांगी माफी, नंबर 6 ने तो कई सालो बाद मानी अपनी गलती



दोस्तों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे है जिनकी फिल्मो के आने का इतंजार उनके फैन्स बड़ी ही बेसब्री से करते है। इन सितारों की फिल्म हमेशा ही हिट होती है, लेकिन कुछ समय से कई बड़े सितारों के साथ कुछ उल्टा रहा है, उनकी फ़िल्मी जिनको लोग इंतजार करते है और बड़ी ही उम्मीद लगा कर बैठते है, उन सितारों की फिल्मे फ्लॉप साबित हो जाती है और  इससे पहले स्टार्स अपनी ही फिल्मों को खराब कहने से बचते थे। वे जानते तो थे कि फिल्म को अच्छा रिस्पोंस नहीं मिला, लेकिन पब्लिकली स्वीकार करने से कतराते थे। लेकिन कुछ समय से ये सितारे बचने की जगह अपनी गलती को स्वीकार कर रहे है, अपने फैन्स से माफ़ी मांगते नज़र आये है। आज आपको कुछ ऐसे की सितारों के बारे में बता रहे है।

1. आमिर खान


बॉलीवुड की परफेक्टनिस्ट अभिनेता आमिर खान साल दो साल में एक फिल्म लाते है लेकिन वो फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित होती है लेकिन हाल ही में  आमिर खान की बड़े बजट की मूवी ‘ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान’ रिलीज हुई। तमाम प्रमोशन के बावजूद फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। और ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई, अब मूवी के लीड स्टार आमिर खान ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया है, ‘ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान’ के फ्लाप होने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। उन्होंने कहा की हमने कोशिश की लेकिन कुछ तो कमी रही जिसकी मैं  सब  लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिनकी मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।’

2. शाहरुख खान


बॉलीवुड के किंग खान अभिनेता शाहरुख़ खान ने भी उनकी फ्लॉप फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की जिम्मेदारी लेट नज़र आये थे। उन्होंने कहा,’मैंने ‘जब हैरी मेट सेजल’ से लोगों को निराश किया, जो बहुत बड़ी फ्लॉप थी, लेकिन मैं कभी किसी को निराश नहीं करना चाहता। मुझे सिर्फ यह अच्छा लगा था कि फिल्म में कोई कहानी नहीं थी, सिर्फ एक रिंग के चक्कर में थे दो लोग…खींचे चले जाते हैं।’

3. रेमो डिसूजा


सलमान खान स्टारर फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बहुत बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। हालांकि सलमान खान ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया कि ये मूवी फ्लाप रही। कुछ समय तक तो फिल्म के निर्माता-निर्देशक भी इस तरह के सवालों से बचते रहे। लेकिन कुछ समय बाद निर्देशक रिमो डिसूजा ने फिल्म के फ्लाप का जिम्मा लिया। हालांकि इसके पीछे उन्होंने कमजोर स्क्रीप्ट, निर्देशन में छेड़छाड़ और अन्य लोगों की मनमानी को वजह बताया।

4. अनुराग बसु


2017 में आई रणबीर कपूर की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ बुरी तरह फ्लाप रही। इसे लेकर निर्देशक अनुराग बसु और लीड एक्टर रणबीर कपूर फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेने से दोनों ही बचते रहे।  लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग बसु ने माना कि रणबीर ने मूवी में 100 प्रतिशत मेहनत की। लेकिन क्योंकि ये फिल्म बच्चों के लिए बनाई गई थी, उन्हें पसंद आई। लेकिन बाकी लोगो की ये पसंद नही आई

5. मुस्तफा


बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में निर्माता-निर्देशक अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी हैं। इस जोड़ी के एक अहम हिस्से अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा को फिल्म ‘मशीन’ लोंच किया था, लेकिन फिल्म के गीत-संगीत तो लोगो को पसंद आई लेकिन बॉक्स आॅफिस कुछ ख़ास कमाल नही दिखा पाई । इसकी जिम्मेदारी खुद मुस्तफा ने ली। उन्होंने कहा, ‘असफलता जीवन का एक हिस्सा है और मैं अन्य लोगों की ही तरह इससे सीख रहा हूं। मै। केवल अपना शतप्रतिशत दे सकता हूं, परिणाम पर मेरा कंट्रोल नहीं है। इस असफलता से मैंने सीख ली और अब सोचता हूं कि मुझे दूसरों के साथ भी फिल्में करनी चाहिए।’

6. अब्बास-मस्तान


बॉलीवुड के किंग खान अभिनेता की साल 1993 में बाजीगर मूवी की सफलता के बाद फिल्म जगत में एक अलग पहचान मिली थी। इसके बाद 1999 में अब्बास-मस्तान ने एक बार फिर शाहरुख के साथ फिल्म की। ये मूवी थी’बादशाह’। यह मूवी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई । लेकिन अब्बास-मस्तान ने ये बात खुलकर स्वीकारी कि उनसे गलती हुई। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि लोग ‘बाजीगर’ के बाद उम्मीद लगाकर बैठे थे कि शाहरुख की और भी खतरनाक इमेज देखने को मिलेगी। लेकिन सिनेमाहाल में जाकर देखा तो ‘बादशाह’ एक कॉमेडी मूवी थी। यही इसके फ्लाप होने की वजह थी।

credits: zimbio
फिल्मों फ्लाप होने पर इन बड़े स्तरों ने फैंस से मांगी माफी, नंबर 6 ने तो कई सालो बाद मानी अपनी गलती फिल्मों फ्लाप होने पर इन बड़े स्तरों ने फैंस से मांगी माफी, नंबर 6 ने तो कई सालो बाद मानी अपनी गलती Reviewed by bollykeeda on November 27, 2018 Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement