साल 2018 में इन 10 खूबसूरत अभिनेत्रियों ने की है अपने करियर की शुरुआत, देखें तस्वीरें
साल 2018 में कई टीवी अभिनेत्रियों ने अपने करियर की शुरुआत की है. इनमे से कुछ ने अपने पहले ही सीरियल से लोगों के दिलों में जगह बनाना बंद कर दी है. आज हम आपको उन 10 एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने इस साल अपने करियर की शुरुआत की है.
1. वैशाली ठक्कर
वैशाली ने सब टीवी के शो सुपर सिस्टर्स से डेब्यू किया है. लेकिन कुछ ही एपिसोड के बाद यह शो बंध हो गया.
2. पलक जैन
पलक जैन ने इस साल सीरियल ये प्यार नहीं तो क्या है से अपना डेब्यू किया। ये सीरियल सोनी टीवी इसी साल पर प्रसारित हुआ था।
3. अदिति शर्मा
अदिति ने जी टीवी के सीरियल कलीरें से अपने करियर की शुरुआत की है. इस सरियल में वे लीड रोल निभा रही है.
4. तनिषा शर्मा
कलर्स चैनल के सीरियल ‘इन्टरनेट वाला लव’ से तनिषा ने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया है.
5. रिम शेख
इन्होने अपने करियर की शुरुआत की है जी टीवी के मशहूर शो त’कुछ तो है तुझ राब्ता’ से किया है। इस सीरियल में रिम प्रमुख भूमिका निभा रही है.
6. गरिमा सिंह राठौर
गरिमा ने अपना डेब्यू ज़ी टीवी के ही हॉरर सीरियल मनमोहिनी से किया है.
7. अवनीत कौर
अवनीत ने सीरियल अलादीन से अपने करियर की शुरुआत की है. इन्होने इस सीरियल में काफी शानदार एक्टिंग की है और इनका ये सीरियल भी हिट हो रहा है. इसमें अवनीत कौर के साथ सिद्धार्थ निगम प्रमुख भूमिका में है.
8. आकृति शर्मा
आकृति ने स्टार प्लस के शो कुल्फी कुमार बजे वाल से अपना करियर शुरू किया है. यह सीरियल धीरे धरी हिट हो रहा है.
9. कनिका मान
कनिका ने जी टीवी के सीरियल ‘गुड्डन तुम से ना ही पाएगा’ से डेब्यू कियाहै. इस सीरियल की कहानी काफी दिलचस्प है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है.
10. मल्लिका सिंह
मल्लिका ने अपना डेब्यू स्टार भारत के सीरियल राधा कृष्ण से अपना डेब्यू किया है.
credits: zimbio
साल 2018 में इन 10 खूबसूरत अभिनेत्रियों ने की है अपने करियर की शुरुआत, देखें तस्वीरें
Reviewed by bollykeeda
on
December 21, 2018
Rating:

Post a Comment