Header Ad

Post AD Top

Advertisement

लंबे समय तक नहीं हुए फ्लॉप ये 5 सुपरस्टार, नंबर 2 की फिल्में 13 साल से है सुपरहिट!



दोस्तों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हिट और फ्लॉप  फिल्मो का सिलसिला चलता रहता है। कभी कभी बड़ी मेहनत और बड़े बजट में बनाई गई फिल्में फ्लॉप हो जाती है और फिल्म से साथ जुड़े अभिनेता पर भी फ्लॉप का बिरुद लग जाता है। पर यहाँ कुछ ऐसे भी अभिनेता है को काफी लंबे समय से हिट फिल्में दे रहे है। दोस्तों आज हम बताने जा रहे है ऐसे ही कुछ अभिनेता के बारे में। तो चलिए जानते है आखिर कौन है वो लोग?

1. सलमान खान


सलमान खान को बॉलीवुड का सुल्तान भी कहा जाता है । इनकी आखिरी फ्लॉप फिल्म साल 2009 मे रिलीज हुई फिल्म लंदन ड्रीम्स है । 2009 बाद से इनकी रिलीज हुई अब तक की कुल 14 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं। लेकिन इस साल रिलीज़ हुई फिल्म रेस 3 को क्रिटिक्स ने फ्लॉप करार दिया है। इससे पहले फिल्म ट्यूबलाईट भी फ्लॉप साबित हुई थी।

2. आमिर खान


बॉलीवुड के परफेक्टनिस्ट अभिनेता आमिर खान। साल में 1 फिल्म करते है। सिर्फ हिट फिल्मो के लिए ही जाने जाते है। जिसके बाद से अब तक इनकी कुल 10 फिल्मे रिलीज हुई है। धोबी घाट और सीक्रेट सुपरस्टार एवरेज है और इसके अलावा बाकी सभी फिल्में हिट और ब्लॉकबस्टर रही है। लेकिन हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी बड़ी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान फ्लॉप साबित हुई, इस फिल्म से फैन्स को काफी उम्मीदे थी लेकिन ये फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नही उतर पाई है।

3. अक्षय कुमार


बॉलीवुड के खिलाडी अभिनेता अक्षय कुमार सचमुच खिलाडी है । अक्षय कुमार साल में 3 फिल्म करते है। जिसके बाद से 3 सालों मे अब तक रिलीज हुई उनकी कुल 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। इनकी  फिल्म साल 2015 मे रिलीज हुई फिल्म सिंह इज ब्लिंग एवरेज रही थी।

4. अल्लू अर्जुन


अल्लू अर्जुन साउथ फिल्म के उन अभिनेताओ के से एक है जिनकी अभी तक कोई भी फिल्म फ्लॉप साबित नही हुई है। अल्लू अर्जुन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता है जो सभी सुपरस्टार्स से ज्यादा फेमस है। इनकी आखिरी फ्लॉप फिल्म साल 2010 मे रिलीज हुई फिल्म वरुदू है। जिसके बाद से अब तक 11 फिल्में सुपरहिट हुई है।

5. राम चरण


साउथ के मेगास्टार अभिनेता चिरंजीवी के बेटे अभिनेता राम चरण के जाने माने अभिनेता है। रामचरण साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दूसरे सबसे हिट अभिनेता है । इनकी आखिरी फ्लॉप फिल्म साल 2010 मे रिलीज हुई फिल्म ऑरेंज है। साल 2010 के बाद से अब तक रिलीज हुई इनकी 8 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही है।

credits: zimbio
लंबे समय तक नहीं हुए फ्लॉप ये 5 सुपरस्टार, नंबर 2 की फिल्में 13 साल से है सुपरहिट! लंबे समय तक नहीं हुए फ्लॉप ये 5 सुपरस्टार, नंबर 2 की फिल्में 13 साल से है सुपरहिट! Reviewed by bollykeeda on December 22, 2018 Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement