नाबालिग उम्र से ही इन 10 एक्ट्रेस ने शुरू कर दिया था करियर, कुछ तो बॉलीवुड छोड़ गईं
बॉलीवुड बालाएं कम उम्र से ही बड़े बड़े बेहतरीन रोल निभाती आ रही हैं। किसी ने मॉडलिंग में नाम बनाया तो किसी ने फिल्मों से ही शुरुआत करके शोहरत हासिल कर ली। आप जान कर दंग रह जाएंगे कि ये सारी हीरोइनें नाबालिग थीं जब इनका करियर शुरू हुआ। जानिए, क्या थी इनकी उम्र थी।
1. आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने 6 साल की उम्र में फिल्म संघर्ष में प्रीति जिंटा के बचपन का रोल निभाया था। किसे पता था वह बच्ची एक दिन इतनी चहेती स्टार बन जाएगी।
2. बिपाशा बसु
बिपाशा बसु ने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी।
3. जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस ने 14 साल की उम्र में बहरीन में एक टीवी शो में होस्ट बनकर काम किया।
4. दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने 10 साल की उम्र में ही टीवी पर एड करने शुरू कर दिए थे।
5. रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने 14 साल की उम्र में बंगाली फिल्म बियार फूल में काम किया।
6. कटरीना कैफ
कटरीना कैफ ने 14 साल की उम्र में हवाई में सौंदर्य प्रतियोगिता जीती और उसके साथ ही म़ॉडलिंग करने लगी।
7. अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा पहली फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में काम करते वक्त महज 18 साल की थी।
8. काजोल
काजोल ने 16 साल की उम्र में फिल्म बेखुदी में काम किया।
9. आएशा टाकिया
आएशा टाकिया ने 15 साल की उम्र में ही फाल्गुनी पाठक की एल्बम के एक गाने और एक टीवी एड में काम कर लिया था।
10. माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित ने 16 साल की उम्र में फिल्म अबोध में काम किया।
credits: zimbio
नाबालिग उम्र से ही इन 10 एक्ट्रेस ने शुरू कर दिया था करियर, कुछ तो बॉलीवुड छोड़ गईं
Reviewed by bollykeeda
on
January 08, 2019
Rating:
Post a Comment