फिल्मी करियर छोड़ विदेश मे अपना घर बना चुके हैं ये सितारे, नंबर 2 की आई थी मौत की झूठी खबर!
दोस्तों बॉलीवुड फिल्मो के सितारों की तरह ही टीवी जगत के सितारे भी लोगो के बीच बहुत फैमस हो जाते है, कई ऐसे बॉलीवुड सितारे है, जो अपने करियर को फ्लॉप हो जाने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह चुके है। कुछ सितारों ने बॉलीवुड के साथ भारत को भी छोड़कर विदेशों मे अपना घर बना लिया है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड सितारों के बारे मे आपको बताते है।
1. मीनाक्षी शेषाद्रि
बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी अपने ज़माने की जानी मानी अभिनेत्री रहा चुकी है, अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर मे ‘हीरो’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मे दी है। साल 1995 मे उन्होने बिजनेसमैन हरीश मैसूर से शादी की थी, और शादी के बाद यूएस शिफ्ट हो गई जहां अब वो वहां डांस स्कूल चलाती हैं।
2. नकुल कपूर
बॉलीवुड फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ से चर्चाओ में आये अभिनेता नकुल कपूर आज फ़िल्मी दुनिया से पूरी तरह दूर हो चुके है। इस फिल्म मे नकुल कपूर बतौर लीड एक्टर नजर आए थे। इस फिल्म से नकुल रातों-रात सुपरस्टार बन गए, लेकिन अपना स्टारडम ज्यादा दिनों तक संभाल नही सके। फ्लॉप होने के बाद नकुल कपूर बॉलीवुड से गायब हो गए, जिसके बाद मीडिया मे इनकी मौत की खबरें आने लगी थी। जिसके बाद खुद नकुल कपूर सामने आए और बताया कि वो कनाडा मे रहते है, और वहां एक योगा इंस्टिट्यूट चलाते है।
3. सौम्या सेठ
सौम्या सेठ ने मशहूर टीवी शो ‘नाव्या’ मे शानदार अभिनय किया था, जिसके बाद इन्हे काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली बाद मे इन्होने यूएस मे रहने वाले अरुण कपूर से शादी कर ली, और अब अमेरिका मे ही रहती है।
4. सेलिना जेटली
बॉलीवुड की खुबसूरत और हॉट अभिनेत्री सेलिना भी अपना फ़िल्मी करियर छोड़ शादी के बाद अपने पति और बच्चों में लगी हुई हैं। इस वक़्त वो अमेरिका में अपने पति और बच्चो के साथ रह रही हैं।
5. मुमताज
70 के दशक की बेहद खुबसूरत और पोपुलर अभिनेत्री मुमताज़ ने मयूर माधवानी के साथ शादी कर हमेशा के लिए देश छोड़ दिया। मुमताज अपने समय मे बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों मे शामिल की जाती थी। इन्होने अपने जमाने मे बॉलीवुड मे कई धाकड़ फिल्में दी है, लेकिन शादी के बाद मुमताज ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया, और अब लंदन मे रहती है।
6. संग्राम सिंह
रेसलर, एक्टर और मॉडल संग्राम सिंह को अब बहुत ही कम लोग जानते होंगे। आपको बता दे कि इन्होने पायल रोहतगी से शादी की है,अभिनेता और मॉडल संग्राम ने पिछले साल ही शादी की है। अब शादी के बाद वो अपनी पत्नी के साथ नोर्वे में रहते हैं।
credits: zimbio
फिल्मी करियर छोड़ विदेश मे अपना घर बना चुके हैं ये सितारे, नंबर 2 की आई थी मौत की झूठी खबर!
Reviewed by bollykeeda
on
February 02, 2019
Rating:
Post a Comment