बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी ज्यादा कमाती हैं ये टॉप 5 टीवी एक्ट्रेस!
दोस्तों टीवी इंडस्ट्री जिसे छोटा पर्दा भी कहा जाता था, आज इतना बड़ा हो चूका है कि जहां कल तक बॉलीवुड के कलाकार टीवी पर आना अपनी शान के खिलाफ समझते थे आज वही बॉलीवुड स्टार्स टीवी पर लगातार शोज करते हैं और होस्ट करते हैं।महिला दिवस पर हम आपके लिए लाए हैं टीवी इंडस्ट्री कि कुछ ऐसी अभिनेत्रियों कि लिस्ट जो अदाकारी से लेकर मेहनताना पाने में किसी बड़े कलाकार से कम नहीं हैं। अपने के जरिये इन अभिनेत्रियों ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन अभिनेत्रियों की फैन फोलोविंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। आइये जानते हैं टीवी की उन अभिनेत्रियों के बारे में जो बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी ज्यादा पैसे लेती हैं
1. साक्षी तंवर
फिल्म दंगल और फिल्म मोहल्ला असी में नज़र आई टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’ से पार्वती का किरदार निभा पुरे देश कि फेवरेट बहुत बानी साक्षी तंवर प्रति एपिसोड के 1 से 1.5 लाख रुपए लेती हैं। साक्षी तंवर सबसे ज्यादा पैसे लेनी वाली टीवी एक्ट्रेस हैं।
2. हिना खान
टीवी शो कसोटी जिंदगी की 2 की अभिनेत्री हिना खान को टीवी इंडस्ट्री में कश्मीर की कली भी कहा जाता है क्यूंकि हिना कश्मीरी मूल की हैं। हिना खान अक्षरा के किरदार से बहुत मशहूर हुई। हिना प्रति एपिसोड 1 लाख से 1.25 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
3. अंकिता लोखंडे
हाल ही में फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रानौत के साथ नज़र आई अभिनेत्री अंकित लोखंडे टीवी शो’पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली बना चुकी है बता दे की अंकिता एपिसोड के लिए 90 se 95 हजार रुपए लेती हैं।
4. दिव्यांका त्रिपाठी
टीवी जगत के पोपुलर शो’ये हैं मोब्बत’ और ‘नच बलिये-8 से टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी 85 हजार रुपए प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं।
5. सनाया ईरानी
स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ की एक्ट्रेस सयाना ईरानी 80 हजार प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं। सनाया ईरानी अपनी मासूमियत भोले चहेरे की वजह से एक अलग प्रकार ऑडियंस की चहेती कलाकार हैं।
credits: zimbio
बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी ज्यादा कमाती हैं ये टॉप 5 टीवी एक्ट्रेस!
Reviewed by bollykeeda
on
March 10, 2019
Rating:

Post a Comment