कैंसर का इलाज करवाकर भारत लौटे इरफान खान, एयरपोर्ट पर इस वजह से छुपाया चेहरा!
बॉलीवुड स्टार इरफान खान इलाज के बाद मुंबई लौट आए हैं। एक्टर इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवाने लदन में थे। अभिनेता इरफान खान को सुबह एयरपोर्ट पर देखा गया। एयरपोर्ट पर इरफान खान अपने चेहरे को छिपाए हुए थे ताकि किसी भी तरह के इंफेक्शन से बच सकें। इरफान हाथ में पासपोर्ट पकड़े हुए थे।
इरफान की भारत वापसी उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। 52 वर्षीय इरफान ने पिछले साल मार्च में बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। जिसके बाद वह इलाज करवाने लंदन चले गए थे।एयरपोर्ट पर इरफान खान मिलिट्री प्रिंट ट्राइजर के साथ गुलाबी रंग की जैकेट और टोपी लगाए नजर आए। इरफान ने मीडिया से रूबरू तो नहीं हुए लेकिन उनकी एयरपोर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इरफान की तबीयत से जुड़ी जानकारी बीच-बीच में उनके करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता तिगमांशू धूलिया कई बार दे चुके हैं। डेक्कन क्रॉनिकल से बात करते हुए तिगमांशू धूलिया ने कहा था – ‘इरफान के भारत आते ही मैं उनसे मुलाकात करूंगा। वह अब पूरी तरह से ठीक हैं। इरफान ने मुझसे कहा था कि वह ‘हिंदी मीडियम 2′ की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे।’
इरफान खान ने ‘पान सिंह तोमर’, ‘हासिल’, ‘मकबूल’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। वहीं ‘द नेमसेक’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड’ जैसी पश्चिमी फिल्मों के जरिए भी खुद को स्थापित किया है।
फिलहाल इरफान वापस लौट आए हैं लेकिन उन्होंने अपनी बीमारी की खुलासा ट्वीट करके किया था। इरफान खान ने ट्वीट किया था – ‘मैं न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हूं। यह दौर काफी मुश्किल भरा है। मेरे आसपास लोगों का प्यार और हिम्मत है कि मैं इस मुश्किल समय का सामना कर पा रहा हूं।’
credits: zimbio
कैंसर का इलाज करवाकर भारत लौटे इरफान खान, एयरपोर्ट पर इस वजह से छुपाया चेहरा!
Reviewed by bollykeeda
on
March 10, 2019
Rating:
Post a Comment