सोहेल ने सलमान ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर किया खुलासा, कहा ‘जब वो भाई के साथ…
सलमान खान 52 साल के हो चुके है. सलमान शादी कब करेंगे या करेंगे भी या नही ये तो कोई नही बता सकता लेकिन आज हम आपको उनके एक अफेयर के बारे में बताने जा रहे है. सलमान के सबसे चर्चित अफेयर में रहा है उनका और ऐश्वर्या राय का अफेयर. कभी दोनों एक दुसरे से बेंतेहा मोहब्बत करते थे लेकिन ऐश्वर्या ने उन्हें छोड़ दिया और किसी और का हाथ थाम लिया.
अब सोहेल खान ने ऐश्वर्या और सलमान के रिश्ते के बारे में कई खुलासे किए थे. दरअसल हाल ही में सोहेल खान का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे सलमान और ऐश्वर्या की बारे में खुलकर बात कर रहे है. बता दें सोहेल सलमान के छोटे भाई है और सलमान के काफी करीब है.
सोहेल ने बताया की ‘ऐश्वर्या खुद तो कन्फ्यूज्ड थी, इन्होने ही सलमान को भी असुरक्षित कर दिया था। सलमान ये जानना चाहते थे कि ऐश उन्हें कितना चाहती हैं, लेकिन वो सलमान को लेकर उलझी हुई थीं। ’और सलमान को खुल कर कुछ नहीं कह रही थी, सोहेल ने ये भी बताया कि जब वो विवेक ओबरॉय के साथ थीं तब भी सलमान के कॉन्टैक्ट में रहती थीं’
बता दें कि सलमान ने ऐश को पीटने के आरोपों को गलत बताया था. सोहैल का कहना है की विवेक भी ऐश्वर्या से नाराज रहते थे. सलमान खान ने हमेशा यही कहा है कि उन्होंने ऐश्वर्या पर कभी हाथ नहीं उठाया. सलमान कहते हैं, ‘मैं खुद इतना इमोशनल इंसान हूं कि कोई मुझे पीट सकता है. जब मैं दुखी होता हूं तो खुद को नुकसान पहुंचाता हूं दूसरों को नहीं.’
credits: zimbio
सोहेल ने सलमान ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर किया खुलासा, कहा ‘जब वो भाई के साथ…
Reviewed by bollykeeda
on
March 05, 2019
Rating:

Post a Comment