टीवी की संस्कारी बहु सारा खान इस एक्टर के साथ स्विमिंग पूल में हुईं कोजी, दूसरी शादी की खबरे हुई वायरल!
दोस्तों टीवी जगत की संस्कारी बहु और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सारा खान अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। सारा खान अक्सर अपनी अजीबो गरीब हरकत की वजह से किसी न किसी विवाद में आ जाती हैं। हाल ही में उनका ब्लैक हार्ट सॉन्ग आया था जिसमें वह सेमी न्यूड होने के चक्कर में विवाद में फस गई थीं। कभी सारा की तस्वीरें तो कभी वीडियो वायरल हो जाते हैं।
हाल ही में सारा की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं । इन तस्वीरों में सारा एक्टर अंकित गेरा के साथ कोजी होती दिख रही हैं। खबरों की मानें तो सारा और अंकित करीबी दोस्त हैं और जल्द शादी करने वाले हैं।टीवी एक्ट्रेस सारा खान को हिट टीवी शो ‘सपना बाबुल का’ के लिए याद किया जाता है। ‘बिग बॉस” के भी एक सीजन में नजर आ चुकीं है, सारा ने साल 2010 में सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के घर में ही अली मर्चेंट से शादी रचाई थी। एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे।
शादी की खबर पर सारा का बयान आया है। अंकित ने भी शादी की खबरों को सिरे से नकार दिया। सारा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये सब क्या हो रहा है । वहीं अंकित कहते हैं, ‘मेरे लिए भी ये किसी सरप्राइज से कम नहीं है। मुझे खुद भी नहीं पता है कि मैं सारा खान से शादी कर रहा हूं।’
‘मैं और सारा पिछले 9 साल से दोस्त हैं और अब हम बिजनेस पार्टनर भी हैं । मैंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है। मैंने सारा के प्रोडक्शन के साथ अपनी पहली शॉर्ट फिल्म हुश्न-ए-हसन के लिए हाथ मिलाया है। हम इसी महीने शूट के लिए मनाली भी जाने वाले है।’
credits: zimbio
टीवी की संस्कारी बहु सारा खान इस एक्टर के साथ स्विमिंग पूल में हुईं कोजी, दूसरी शादी की खबरे हुई वायरल!
Reviewed by bollykeeda
on
March 05, 2019
Rating:
Post a Comment