Header Ad

Post AD Top

Advertisement

अभिनेत्री जूही चावला की बेटी हैं जाह्नवी मेहता, सालों से छिप रही थी कैमरे से, अब बताई वजह



बॉलीवुड के जानी मानी अभिनेत्रि जूही चावला जो की आपने ज़माने की टॉप हेरोइनो में से एक है। जूही का लोग चुलबुले अंदाज और उनका शानदार अभिनय बहुत पंसंद है जूही ने अपने करियर में काफी सुपरहिट फिल्में दी हैं। अपनी कमाल की अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली जूही चावला भले ही आजकल पर्दे पर न दिखती हों लेकिन कई सालों तक बॉलीवुड में अपने अभिनय का ताज सजाए हुए जूही चावला ने अपने फिल्‍मी करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्‍में दी है।


बॉलीवुड के जानी मानी अभिनेत्रि जूही चावला जो की आपने ज़माने की टॉप हेरोइनो में से एक है। जूही का लोग चुलबुले अंदाज और उनका शानदार अभिनय बहुत पंसंद है जूही ने अपने करियर में काफी सुपरहिट फिल्में दी हैं। अपनी कमाल की अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली जूही चावला भले ही आजकल पर्दे पर न दिखती हों लेकिन कई सालों तक बॉलीवुड में अपने अभिनय का ताज सजाए हुए जूही चावला ने अपने फिल्‍मी करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्‍में दी है।


उनकी बेटी का नाम जान्हवी मेहता है. जाह्नवी मेहता ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी बेसिक पढाई पूरी करी थी और इस समय वो लंदन में रहकर अपनी आगे के पढाई पूरी कर रही हैं। बता दें कि जाह्नवी पढ़ने में बहुत तेज़ हैं जिसकी वजह से वो अपने स्कूल के टॉप 10 स्टूडेंट्स में शुमार की जाती हैं लाइमलाइट से दूर रहने के बाद भी जूही की बेटी पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग और मॉडलिंग में भी कई लोगों को टक्कर देती नजर आती है। सुनाने में आ रहा है कि 16 वर्षीय जाह्नवी अपना डेब्यू माँ जूही के प्रोडक्शन हाउस से रिलीज हुई फिल्म के जरिए ही देगी। फ़िलहाल डेब्यू की इन अफवाह पर जूही ने कोई भी प्रतिक्रिया नही दी है।


आजतक जिस बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा अब अचानक से जूही ने मीडिया के सामने ये खुलासा किया है कि उनकी बेटी जाह्नवी दीपिका और वरूण की बहुत बड़ी फैन है लेकिन वो हमेशा दुनिया के चकाचौंध से दूर रहना चाहती है इन की बेटी के बारे में बताएंगे जो की जूही से भी अधिक खूबसूरत और ग्लैमरस है.  जहान्वी  लंदन में पढ़ाई कर रही हैं। जहान्वी इस बार आईपीएल ऑक्शन की सदस्य बनी है।


बता दें कुछ समय पहले जूही ने बेटी जाह्नवी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी जब जाह्नवी ने स्कूल में 10 स्टूडेंट्स में जगह बनाई थी। उन्होंने फोटो पर लिखा था कि, “Can’t believe my brilliant little girl ..!!!! So proud of her.” जूही ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके बच्चों को फिल्मों में कोई रुचि नहीं है। जाह्नवी राइटर बनना चाहती है। उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी लो प्रोफाइल में रहना पसंद करती हैं। इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है। इसके अलावा जूही ने बताया था कि जाह्नवी, दीपिका पादुकोण और वरुण धवन की फैन है।

credits: Instagram
अभिनेत्री जूही चावला की बेटी हैं जाह्नवी मेहता, सालों से छिप रही थी कैमरे से, अब बताई वजह अभिनेत्री जूही चावला की बेटी हैं जाह्नवी मेहता, सालों से छिप रही थी कैमरे से, अब बताई वजह Reviewed by bollykeeda on November 12, 2018 Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement