Header Ad

Post AD Top

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग ने गुपचुक कर ली बॉयफ्रेंड से सगाई, रोका सेरेमनी की तस्वीरें वायरल



निमकी मुखिया और वेडिंग एनिवर्सरी में अपनि शानदार अदाकारी से लोगों को ध्यान खींचने वाली एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग ने चुपके चुपके सगाई  कर ली है. खबर है की एक प्राइवेट सेरेमनी में भूमिका ने अपनी बॉयफ्रेंड अमित सिंह गोसाई से सगाई की है. हालाँकि के बार पहले भी भूमिका के अमित से शादी करने की खबरें मीडिया में आई थी लेकिन तब वे सिर्फ अफवाह ही साबित हुई थी.


लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सगाई की खबर की पुष्टि कर दी है. भूमिका ने अपने रोका सेरेमनी की बात को कन्फर्म करते हुए है कि ‘हां मेरा रोका सेरेमनी हो चुका है, लेकिन मेरी शादी अभी तक नहीं हुई है। अमित और मैं पिछले 5 साल से लिवइन में रह रहे हैं. सीक्रेट शादी का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है. हमारे माता-पिता एक दूसरे से कई दफा मिल चुके है ऐसे में ये सवाल भी नहीं उठता है कि हम जल्दबाजी में शादी कर रहे है”



“मैं काफी खुश हूं कि अमित मुझे मिला क्यों उसमें एक अच्छे पार्टनर और पति के सारे गुण है। रोका सेरेमनी के आयोजन का फैसला जल्दबाजी में लिया गया। इस सेरेमनी में सिर्फ हमारे परिवार वाले ही शामिल हुए थे।’'



भूमिका ने शादी के बारे में कहानी की अभी तक उन्होंने शादी की कोइ डेट फिक्स नहीं की है और वे इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहती है. ये जोड़ी 5 साल से एक दुसरे को डेट कर रही है और लाइव इन भी रह रहे है. अब खबर है की जल्दी ही ये शादी भी कर लेंगे.

credits: zimbio
टीवी एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग ने गुपचुक कर ली बॉयफ्रेंड से सगाई, रोका सेरेमनी की तस्वीरें वायरल टीवी एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग ने गुपचुक कर ली बॉयफ्रेंड से सगाई, रोका सेरेमनी की तस्वीरें वायरल Reviewed by bollykeeda on December 04, 2018 Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement