क्या सच में कपिल शर्मा को नए शो से लगा लाखों का झटका, कृष्णा ने फीस को लेकर किया बड़ा खुलासा
कपिल शर्मा ने एक बार फिर टीवी पर धमाकेदार वापसी की है । 29 दिसंबर से कपिल का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो सीजन 2' शुरू हुआ । पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और सारा अली खान अपनी फिल्म 'सिंबा' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। वहीं दूसरे शो में सलमान खान अपने दोनों भाइयों और पिता के साथ पहुंचे।
शो शुरू होने के साथ कपिल शर्मा की फीस को लेकर भी मीडिया में कई खबरें आईं । मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पहले कपिल एक शो के 60 लाख रुपए चार्ज करते थे । अब जब उन्होंने वापसी की है तो उनकी फीस घटकर 15 लाख रुपए रह गई है ।
अब इस पर कृष्णा अभिषेक का बयान आया है । बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कृष्णा अभिषेक ने बताया कि कपिल की फीस को लेकर जो खबरें आ रही हैं वो सच हैं या झूठ । कृष्णा कहते हैं, 'कपिल शर्मा की फीस में कटौती की जो खबरें सामने आ रही हैं, वो केवल अफवाहे हैं।'
वो आगे कहते हैं, 'हम सभी को अच्छा-खासा मेहनताना मिल रहा है और हम सब उसमें खुश हैं। वैसे भी हमारा पहला उद्देश्य साथ में अच्छा काम करना है, पैसा तो सेकेंड्री चीज है। मैं आपको बता दूं द कपिल शर्मा शो टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा कॉमेडी शो है और इससे कोई इंकार नहीं कर सकता है।'
कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं । कॉस्ट कटिंग का तो सवाल ही नहीं उठता है । चैनल का कहना है, 'समय ही बताएगा कि ये शो कितना हिट होता है । हमारे पास काफी स्पॉन्सरशिप है । सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है ।'
'प्रोड्यूसर किसी भी लेवल पर कॉस्ट कटिंग नहीं कर रहे हैं । पहली टीआरपी आने के बाद ही हिट-फ्लॉप का पता चलेगा ।' हालांकि अपनी फीस को लेकर कपिल शर्मा का बयान अभी तक नहीं आया है । कपिल शर्मा के शो का दूसरा एपिसोड दर्शकों को बेहद पसंद आया है ।
credits: zimbio
क्या सच में कपिल शर्मा को नए शो से लगा लाखों का झटका, कृष्णा ने फीस को लेकर किया बड़ा खुलासा
Reviewed by bollykeeda
on
January 07, 2019
Rating:

Post a Comment