रिश्तेदार हैं बॉलीवुड के यह बड़े सितारे, आज से पहले नहीं जानते होंगे आप
बॉलीवुड में कपूर और बच्चन खानदान को सभी जानते है. कपूर खानदान बॉलीवुड में काम करने वाला सबसे पुराना खानदान है. लेकिन बॉलीवुड में ऐसे और कई सितारे है जो आपस में रिश्तेदार है. किसी न किसी तरह एक दुसरे से जुड़े हुए है. बॉलीवुड में भाई भतीजावाद भी कोई नयी बात नही है. अक्सर कई बॉलीवुड सितारे इसके खिलाफ आवाज भी उठाते रहे है. कुछ समय पहले बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत ने भी खुलकर इसके खिलाफ बयान दिए थे. तो आइये आज हम आपको बताते है बॉलीवुड के वो सितारे जो आपस में रिश्तेदार है.
1.सोनम कपूर-रणवीर सिंह
ये दोनों बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में से एक है. दोनों एक दुसरे के कजिन भाई बहिन है. सोनम की मां और रणवीर की मां चचेरी बहनें हैं.
2.इमरान हाशमी-अलिया भट्ट
महेश भट इमरान को अपनी फ़िल्मों में सिर्फ़ इसलिए ही नहीं चांस देते क्योंकि वो सीरियल किसर हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि इमरान की मां, महेश भट की कज़न बहन हैं. इस रिश्ते से इमरान और आलिया भट भी कज़न भाई-बहन हुए
3.श्रद्धा कपूर-लता मंगेशकर
श्रद्धा के दादा महान गायकों लता मंगेशकर और आशा भोसले जी के चचेरे भाई थे. कही तभी तो श्रद्धा के अंदर वो गायकी वाला फन हाज़िर है|
4.प्रियंका चोपड़ा-परिणिति चोपड़ा
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा सगी बहनें है। बॉलीवुड में एंट्री प्रियंका चोपड़ा की पहले हुई, बाद में परिणीति ने बॉलीवुड में एंट्री की।
5.हेमा मालिनी – मधू
हिंदी सिनेमा जगत की सुप्रसिद्ध अदाकारा मधु अभिनेत्री हेमा मालिनी की भतीजी लगती है.
6.काजोल-रानी मुखर्जी
अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी बहनें है। दोनों बॉलीवुड में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में एकसाथ नजर आई
7.सनी देओल-अभय देओल
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभय देओल भाई है। हालांकि दोनों कभी भी फिल्मी पर्दे पर एकसाथ नजर नहीं आए।
8.रवीना टंडन – मैक मोहन
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता मैक मोहन अभिनेत्री रवीना टंडन के मामा लगते थे।
9.इमरान खान – राज ज़ुत्शी
अभिनेता राज ज़ुत्शी अभिनेता इमरान खान के सौतेले पिता थे, अब राज ज़ुत्शी और इमरान खान की माँ का तलाक हो चुका है।
10.अमृता सिंह – अयूब ख़ान
अभिनेता अयूब ख़ान बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह के मौसेरे भाई हैं।
credits: zimbio
रिश्तेदार हैं बॉलीवुड के यह बड़े सितारे, आज से पहले नहीं जानते होंगे आप
Reviewed by bollykeeda
on
March 02, 2019
Rating:
Post a Comment