Header Ad

Post AD Top

Advertisement

एक्सिडेंट से हुई थी इन 5 फिल्मी सितारों की मौत, नंबर 3 तो सिर्फ 14 साल की उम्र में ही कह गई अलविदा!



दोस्तों कई फ़िल्मी कलाकार है जिन्होंने अपने अभिनय से लाखो लोगो का दिल जित लिया है, और उनके दिलो पर राज़ कर चुके है, लेकिन इनमे से कुछ स्टार्स ऐसे भी है जो किसी हादसे के कारण इस दुनिया को छोड़ कर चालक गए, कुछ  दिनों पहले ही एक रोड एक्सिडेंट साउथ के एक बेहतरीन एक्टर नंदामुरी हरिकृष्णा की मौत हो गई थी, इससे पहले भी कई अभिनेताओं की मौत एक्सिडेंट की वजह से हुई है। आइये आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों  के बारे मे बताते है। जो एक्सीडेंट के कारण इस दुनिया को अलविदा कह गये।

1. जगती श्रीकुमार


इन्होने अपने जीवनकाल मे कुल 1029 फिल्मो मे काम किया था। फिल्मो मे इनके बेहतरीन किरदार आज भी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए यादागार है। श्रीकुमार ने एक हजार से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। वह फिल्म की शूटिंग के लिए कर्नाटक में कोडागू जा रहे थे, तभी उनकी कार तेन्हीपालम के निकट डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।  साल 2012 मे एक रोड एक्सिडेंट की वजह से इन्हे करीब 1 साल तक हॉस्पिटल मे रहना पड़ा, और इनकी मौत हो गई।

2. सौंदर्या


बॉलीवुड और साऊथ फिल्म इंडस्ट्री अभिनेत्री सौंदर्या अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती थी, इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई करती थी। साल 2004 मे एक एयरक्राफ्ट क्रैश मे इनकी मौत हो गई, उस वक्त सौंदर्या 5 महीने की प्रेगनेंट थी।

3. तरुणी सचदेव


साल 2009 मे रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पा’ मे उनके क्लासमेट का किरदार निभाया था। 14 मई को जन्मी इस बच्ची की मौत 14 मई 2012 मे अपने 14वें बर्थडे के दिन एक प्लेन क्रैश मे हुई थी।14 वर्षीय तरुणी को रसना के विज्ञापन से पहचान मिली थी। इसके अलावा वह सत्यम और वेलिनाक्षत्रम जैसी दो मलयालम फिल्मों में भी काम किया था। इसके अलावा वह शाहरुख के साथ ‘क्या आप पांचवी पास से तेज हैं’ में भी नजर आई थीं।

4. जशपाल भट्टी


कई कॉमेडी फिल्मो और टीवी शो मे अपनी दमदार कॉमेडी से लोगो को हंसाने वाले इस अभिनेता की मौत भी एक कार एक्सिडेंट मे हुई थी। साल 2012 मे ही पंजाब मे हुए इस कार एक्सिडेंट मे उस वक्त कार मे उनका बेटा भी था, जिसे काफी गहरी चोट आई थी।

5. यशो सागर


यशो सागर ने अपने जीवनकाल मे सिर्फ एक फिल्म ‘Ullasamga Utsahamga’ मे काम किया था, जिसमे उनके साथ अभिनेत्री स्नेहा उलाल नजर आई थी। साल 2008 मे रिलीज हुई इस फिल्म मे उनके दमदार अभिनय को आज भी याद किया जाता है। साल 2012 मे एक रोड एक्सिडेंट मे इनकी मौत हो गई थी।

credits: zimbio
एक्सिडेंट से हुई थी इन 5 फिल्मी सितारों की मौत, नंबर 3 तो सिर्फ 14 साल की उम्र में ही कह गई अलविदा! एक्सिडेंट से हुई थी इन 5 फिल्मी सितारों की मौत, नंबर 3 तो सिर्फ 14 साल की उम्र में ही कह गई अलविदा! Reviewed by bollykeeda on October 20, 2018 Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement