Header Ad

Post AD Top

Advertisement

अनाथ बच्चो को गोद लेने वाले बॉलीवुड के 5 महान सितारे, नंबर 3 है 34 बच्चो की माँ



हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े समाज सुधर कार्यक्रमों से जुड़े है. अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और आमिर खान जैसी कई बड़े सितारे गरीब और बेसहरा लोगो की मदद के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चलते है. यही नहीं कई सितारे ऐसे ही भी जिन्होंने खुद कई बच्चों को गोद ले रखा है और उनका पढाई लिखाई और लालन पालन खुद करते है. तो आइये जानते है उन सितारों के बारे में जिन्होंने दूसरों के बच्चों को गोद ले रखा है.

1.रवीना टंडन


रवीना ने मात्र 21 साल की उम्र में माँ बनाने का फैसला किया था तब वे शादीशुदा तक नही थी. इन्होने पूजा और छाया नाम की दो लड़कियों को गोद लिया था. उस समय दोनों लड़कियों की उम्र सिर्फ 8 और 11 साल की थी। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि ये सब उसने अनिल थडानी के साथ शादी से पहले किया था।

2.सुष्मिता सेन


पुर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन केवल 25 वर्ष की थी जब उसने अपनी छोटी बेटी रीनी को अपनाया था। जबकि कई लोगों ने इस पर सवाल खड़े किए, लेकिन इस बात ने उसे ऐसा अच्छा करने से नहीं रोका। फिर उसने जल्द ही एक और बेटी अलीशा को गले लगाकर गोद लिया था। सुष्मिता और भी कई ऐसी कार्यक्रम चलती है जिनसे वे गरीब और बेसहारा लोगो की आर्थिक मदद करती है.

3.सलीम खान


यह कहानी काफी भावुक है. सलीम खान ने अर्पिता को सड़क से उठाकर इतना लाडप्यार से पाला की लोग आज भी यकीन नही कर पाते की उन्होंने अर्पिता को गोद लिया है. पूरा खान परिवार अर्पिता को अपने घर का सदस्य मानता है. अर्पिता की शादी तीनो खान भाइयों ने बड़े ही लाड प्यार से की थी.

4.प्रीति जिंटा


आपको जानकर यकीन नही होगा की प्रीटी शादी से पहले ही 34 लड़कियों की माँ बन चुकी थी. दरअसल प्रीति जिंटा जब 34 साल की हुई थी तब उसने 34 जवान लड़कियों की माता बनने का फैसला किया। सन 2009 में प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश में 34 लड़कियों को मधुर मिरेकल स्कूल से गोद लिया था। प्रीति इन सभी बेटियों का शिक्षा से लेकर खाने पीने तक का पूरा खर्च उठती है.

5.मिथुन चक्रवर्ती


मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी बेटी दिशानी को जब वह छोटी बच्ची थी तब गोद लिया था, उसे अपने बच्चों महाक्षय, नमाशी और उस्मय के साथ बड़ा किया है।

6.सनी लियोनी


सुनी लियोनी आज बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस है. इन्होने पिछले साल एक बेटी निशा को गोद लिया था. सुनी और उनके पति डिनायल मिलकर इसे पलते है. सनी पहले अमेरिका में रहती थी लेकिन अब अपने पाई के साथ इंडिया में ही शिफ्ट हो गई है. सनी लियोन कुछ समय पहले ही 2 बच्चों की मां बनी है और अपने तीनों बच्चों के साथ खुशी से जीवन बिता रही है।

7.सुभाष घई


बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई सबसे सफल डायरेक्टर्स में गिने जाते है. मेघना धई सुभाष घई के छोटे भाई की बेटी है। परंतु सुभाष भाई ने ही उसे गोद ले लिया था.

credits: zimbio

अनाथ बच्चो को गोद लेने वाले बॉलीवुड के 5 महान सितारे, नंबर 3 है 34 बच्चो की माँ अनाथ बच्चो को गोद लेने वाले बॉलीवुड के 5 महान सितारे, नंबर 3 है 34 बच्चो की माँ Reviewed by bollykeeda on October 02, 2018 Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement