हर सुबह शराब के पेग से खुलती है इन 4 अभिनेत्रियों की नींद, कैरियर तक हो गया बर्बाद
सलमान खान, संजय दत्त जैसे बड़े अभिनेताओं की श राब की लत के बारे में तो हर कोई वाकिफ है. ये बड़े अभिनेता अपनी इस लत के कारण कई बार शर्मिंदगी भी उठा चुके है. लेकिन ऐसे नही है की श राब पीने में कोई अभिनेत्री पीछे है. बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्री है जो बेहद अत्यधिक श राब पीती है. आइए एक नजर डालते है उन अभिनेत्रियों पर जो अपने श राब की लत के कारण बदनाम है.
1.मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला फिल्मों के अलावा असल जिंदगी में श राब पीने के लिए काफी मशहूर हैं. एक वक्त ऐसा था जब मनीषा नशे में टल्ली हो जाती थीं तो फिर उन्हें दुनिया जहान की कोई परवाह नहीं होती थी।
2.अमीषा पटेल
अमीषा कई बार पार्टीज में नशे में टल्ली हो चुकी है. इस तस्वीर में देखिए किस तरह से अमीषा श राब परोस रही हैं. अमीषा की निजी ज़िन्दगी काफी उतार चढाव भरी रही है. अमीषा पटेल की पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी लेकिन ये अपनी स्टारडम को बरक़रार नही रख सकी और धीरे धीरे इन्हें फिल्मे मिलना बंद हो गई.
3.सुष्मिता सेन
दो बच्चों को गोद लेने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन की बात करें तो सुष्मिता सेन आए दिन किसी न किसी वजह से लोगों के बीच काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरती है। लोगों के बीच सुर्खियां बटोरने वाली इस अभिनेत्री से जुड़ी यह बात आप सभी लोगों को शायद ही मालूम होगी कि इन्हें भी श राब पीने की बुरी लत लग चुकी है। सुष्मिता ने अभी तक शादी नही की है लेकिन वे कई बच्चियों को गोद ले चुकी है. खबर है की सुष्मिता अपने से 15 साल छोटे एक्टर को डेट कर रही है और अगले साल शादी भी कर सकती है.
4.राखी
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री राखी गुलजार की बात करें तो राखी किसी जमाने में अपने अदाकारा के बदौलत लोगों के दिलों पर राज किया करती थी. आज के समय में इस अभिनेत्री को श राब की बुरी लत लग चुकी है। श राब की बुरी लत लग जाने की वजह से अभिनेत्री राखी के दिन की शुरुआत श राब के साथ ही होती है। ऐसा बताया जाता है कि प्यार में धोखा मिलने के बाद राखी ने श राब पीना शुरू किया था। इन्होने मशहूर सिंगर गुलजार से शादी की थी लेकिन अब इनका तलाक हो चूका है.
credits: zimbio
हर सुबह शराब के पेग से खुलती है इन 4 अभिनेत्रियों की नींद, कैरियर तक हो गया बर्बाद
Reviewed by bollykeeda
on
November 16, 2018
Rating:
Post a Comment