Header Ad

Post AD Top

Advertisement

बॉलीवुड के इन 4 सितारों की उम्र अब दिखने लगी है चेहरे से, नम्बर 3 तो हो चूका है 62 साल का!



बॉलीवुड फिल्म जगत में कई बड़े बड़े सितारे है, जिन्होंने कई सालो तक फिल्म जगत पर राज़ किया, फिल्मों में उम्र कुछ और दिखाई जाती है और असल में कुछ और होती है। कई बार एक्टर को अपनी उम्र से बड़ा दिखाया जाता है लेकिन कई बार उम्र से छोटा। ऐसे में लोग इनकी असली उम्र की बारे में नहीं जान पाते हैं। लेकिन आज हम ऐसे ही कुछ स्टार की फोटो दिखाने वाले हैं जो फिल्मों से काफी अलग है।

1. सुनील शेट्टी


बॉलीवुड के अन्ना कहे जाने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी कई सालों से काम कर रहे हैं। सुनील शेट्टी वैसे तो काफी फिट हैं लेकिन उनकी उम्र छिप नहीं पाती है। वो अब 57 साल के हो चुके हैं और उनके सफ़ेद बाल भी आ चुके हैं। आप इनकी ये फोटो देखकर इनकी उम्र का अंदाजा लगा सकते हैं।

2. अजय देवगन


बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले अभिनेता अजय देवगन भी बॉलीवुड के फिट स्टार हैं और फिल्मों में वो आज भी गज़ब की बॉडी बना रखी हैं। लेकिन असल में अजय देवगन की उम्र उनके चेहरे से नज़र आ जाती है। अजय देवगन अब 50 साल के होने वाले हैं इस अप्रैल में। अभी वो 49 साल के हैं लेकिन सफ़ेद बाल उनके भी आने लगे हैं।

3. सनी देओल


बॉलीवुड के एक्शन हीरो अभिनेता सनी देओल वैसे तो इन सभी एक्टरों से बड़े हैं लेकिन वो आज भी फिट दिखते हैं। सनी देओल की उम्र 62 साल हो गई है। सनी देओल के अब दाढ़ी पर भी सफ़ेद बाल नज़र आने लगे हैं।लेकिन आज भी सनी उतने ही दमदार दीखते हैं जितने की पहले थे।

4. शाहरुख़ खान


बॉलीवुड के किंग खान बन चुके अभिनेता शाहरुख़ खान की उम्र फिल्म में तो कभी पता नहीं चलती है लें असल जिंदगी में उनकी भी दाढ़ी सफ़ेद हो गई है। अब उनकी भी उम्र का अंदाजा इससे हो जाता है कि असल जिंदगी में वो कैसे दिखते हैं। वो अब 53 साल के हो चुके हैं।

credits: zimbio
बॉलीवुड के इन 4 सितारों की उम्र अब दिखने लगी है चेहरे से, नम्बर 3 तो हो चूका है 62 साल का! बॉलीवुड के इन 4 सितारों की उम्र अब दिखने लगी है चेहरे से, नम्बर 3 तो हो चूका है 62 साल का! Reviewed by bollykeeda on January 10, 2019 Rating: 5

Post AD

Post AD

Advertisement