पति को छोड़ कर अपनी माँ के साथ रहती है टीवी की ये अभिनेत्री, नहीं करना चाहती दूसरी शादी
दोस्तों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही टीवी इंडस्ट्री में शादी हो कर तलाक हो जाना अब कोई बड़ी बात नहीं रही।एक्टर्स के लिए शादी करना और तलाक का लेना देना आम बात हो चुकी है।आज भी टीवी जगत में ऐसी कई अभिनेत्रियां है जो तलाकशुदा है और अपनी ज़िन्दगी अकेले बिता रही है और कुछ अपने परिवार के साथ।
जिस अभिनेत्री के यहाँ बात हो रही है वो है टीवी अभिनत्री ऋचा गुजराती का,जिन्होंने 24 अक्टूबर,2010 को मिथुल संघवी के साथ शादी रचाई थी।3 साल तक दोनों का रिश्ता अच्छा चला लेकिन अचानक से ऐसी दरार आयी की 2013 में दोनों के बीच तलाक हो गया और दोनों एक दूसरे दूर हो गए।
तलाक के बाद ऋचा अपनी माँ के पास चली गयी और उनके साथ ही अपनी ज़िन्दगी गुज़ारने लगी।2016 में विशाल जायसवाल के साथ इन्होने साथ फेरे लिए लेकिन कुछ समय बाद वो दोनों भी अलग हो गए और ऋचा का शादी से विश्वास ही उठ गया।
इन्होने टीवी के 21 शो में काम किया है जिसमें कुसुम,वारिस,सास बिना ससुराल जैसे पॉपुलर शो भी शामिल है। इसके अलावा बॉलीवुड की 6 फिल्मो में भी ऋचा ने काम किया है।
credits: zimbio
पति को छोड़ कर अपनी माँ के साथ रहती है टीवी की ये अभिनेत्री, नहीं करना चाहती दूसरी शादी
Reviewed by bollykeeda
on
January 28, 2019
Rating:

Post a Comment