तीन शादियां कर चुके हैं सुपरस्टार संजय दत्त, आज जानिए तीनों पत्नियों के बारे में
संजय दत्त की बायोपिक संजू में अगर को सबसे चर्चित चीज है तो वो है इनके लव अफेयर्स. फिल्म में बताया गया है की संजय दत्त के 308 अफेयर्स रह चुके है. गौरतलब है की संजय के कई बड़ी एक्ट्रेस से भी अफेयर्स रह चुके है जिन्हें फिल्म में नहीं दिखाया गया है. संजय दत्त ने अपनी जिन्दगी का बड़ा हिस्सा जेल में भी गुजारा है, सन 1993 में मुंबई बम धमाकों में नाम आने के पश्चात संजय दत्त की लाइफ पूरी तरह से बदल गई थी. लेकिन अगर बात करे शादी की तो संजय दत्त ने 3 शादियाँ की है. आज हम आपको इनकी तीनों पत्नियों की तस्वीरें दिखने जा रहे है.
1.रिचा शर्मा
संजय दत्त ने अपनी पहली शादी रिचा शर्मा के साथ की थी. रिचा शर्मा से उनकी मुलाकात फिल्म के मुहुर्त पर हुई थी. संजय ने जब से रिचा की तस्वीर लोकल मैग्जीन में देखी थी, तब से वो उनके दीवाने हो गए थे. जब रिचा 1987 में फिल्म ‘आग ही आग’ की शूटिंग कर रही थीं, तब संजय ने उन्हें प्रपोज किया था.दोनों की शादी 1987 में हुई. 1988 में उनकी बेटी त्रिशाला हुई. लेकिन रिचा को ब्रेन ट्यूमर था और 1996 में उनकी मौत हो गई.
2. रिया पिल्लई
अपनी पहली पत्नी की मौत के 2 साल बाद संजय दत्त ने दूसरी शादी कर ली. इस बार उन्होंने रिया पिल्लई से शादी की लेकिन किस्मत में इनका भी अलग होना लिखा था. संजय दत्त ने 7 साल बाद 2005 में रिया को तलाक दे दिया. रिया ने संजय दत्त पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. यह कपल अलग तो 2005 में ही हो गया था. लेकिन इनको तलाक 2008 में मिला था. तब तक रिया ने अपने सारे खर्चे संजय दत्त से वसूले थे.
3.मान्यता दत्त
अपनी पहली पत्नी की मौत के 2 साल बाद संजय दत्त ने दूसरी शादी कर ली. इस बार उन्होंने रिया पिल्लई से शादी की लेकिन किस्मत में इनका भी अलग होना लिखा था. संजय दत्त ने 7 साल बाद 2005 में रिया को तलाक दे दिया. रिया ने संजय दत्त पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. यह कपल अलग तो 2005 में ही हो गया था. लेकिन इनको तलाक 2008 में मिला था. तब तक रिया ने अपने सारे खर्चे संजय दत्त से वसूले थे.
credits: zimbio
तीन शादियां कर चुके हैं सुपरस्टार संजय दत्त, आज जानिए तीनों पत्नियों के बारे में
Reviewed by bollykeeda
on
January 14, 2019
Rating:

Post a Comment