कोई पहनता है 68 लाख के जूते तो कोई 20 लाख की घड़ी, सबसे सिंपल है अपने भाईजान
पैसा इन्सान को पूरी तरह बदल देता है. और जब आप कोई सेलिब्रिटी हो तो आपको अपने पब्लिक अपीयरेंस का भी बेहद खास ध्यान रखना पड़ता है. अक्सर देखा जाता है की बॉलीवुड सितारों को महँगी चीजों का बहुत शौक होता है. कई लाखों के जूते पहनता है तो कोई करोड़ों की घडी हाथ पे बाँधना पसंद करता है. आज हम आपको इन सेलिब्रिटी की ऐसी ही कुछ महँगी चीजों के बारे में बताने जा रहे है.
1.रणवीर सिंह
रणवीर अपने अजीब ड्रेसिंग सेंस के लिए बेहद मशहूर है. हर दिन यह कुछ अजीब पहने नजर आते है जो सबका ध्यान खींचता है. रणवीर सिंह के पास 1000 से ज्यादा जूते है जिनमे 68 लाख से लेकर करोडो तक के जूते है.
2.करण जोहर
करण जोहर कोई अभिनेता तो नहीं है लेकिन बॉलीवुड में ये किसी सेलिब्रिटी से कम भी नहीं है. Louis Vuitto, Stela Mccartney, Donatella Versace और दुनियाभर के जितने महंगे ब्रांड्स के हैं वह सब करण जौहर के पास मौजूद है. इनकी कीमत 89 हजार से लेकर करोडो तक जाती है.
3.रणबीर कपूर
कपूर खानदान के वारिस रणबीर कपूर को भी महंगे गैजेट्स का बहुत शौक है. हाल ही में रणबीर 3781 डॉलर यानी 2,74,691 रुपये के शूज पहने दिखे थे. ये शूज अमेरिकी फैशन डिज़ाइनर ने डिज़ाइन किया है जिस पर जिप टैग लगा हुआ है.
4.वरुण धवन
डेविड धवन के बेटे और उभरते बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को घड़ियों का शौक है. उनके पास ‘Audemars Piguet Royal Oak Offshore Chronograph’ जैसे ब्रांड्स की कई घड़ियाँ है. जिनकी कीमत 18 से 20 लाख है.
5.सुहाना खान
किंग खान की बेटी सुहाना ने बॉलीवुड में डेब्यू तो नहीं किया है लेकिन स्टार किड में उनकी हर वक़्त चर्चा होती है. हाल ही में उन्होंने जन्मदिन पर सुहाना ने एक सफ़ेद कलर की टी शर्ट पहनी थी. जिसकी कीमत 51000 रुपए थी.
6.शाहरुख खान
शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग होने के साथ ही साथ वह महंगी चीजों का भी शौक रखते है उन्होंने एक स्वेटर पहना था जिसकी कीमत 42000 रुपए थी. इसके अलावा उन्हें महंगी जीन्स और जैकेट का भी शौक है.
7.सलमान खान
पैसों के मामले में सलमान खान किसी से कम नहीं है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी वे अपनी दौलत का 90 फ़ीसदी दान कर देते है. सलमान बेहद साधारण ज़िन्दगी जीते है और चीजें भी साधारण ही रखते है. वे 500 से 600 तक कीमत की ही टी शर्ट पहनते है. वह अपने कपड़ो को वापस भी रिपीट कर ही देते है.
credits: zimbio
कोई पहनता है 68 लाख के जूते तो कोई 20 लाख की घड़ी, सबसे सिंपल है अपने भाईजान
Reviewed by bollykeeda
on
March 19, 2019
Rating:
Post a Comment